scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशयूक्रेन के सूमी में भारतीय छात्र पोलतावा के लिए बस में सवार हुए

यूक्रेन के सूमी में भारतीय छात्र पोलतावा के लिए बस में सवार हुए

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ मार्च (भाषा) यूक्रेन के उत्तर पश्चिमी शहर सूमी में फंसे कई भारतीय छात्रों ने राहत की सांस ली है क्योंकि वहां से उनकी सुरक्षित निकासी की प्रक्रिया मंगलवार को शुरू हो गई।

एक छात्र समन्यक अनशाद अली ने बताया, ‘‘सूमी से निकासी शुरू हो गई है। मंगलवार को सूमी से सभी भारतीय छात्रों को सुरक्षित निकाल लिया जाएगा। उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाया जाएगा, जहां से उन्हें भारत ले जाया जाएगा।’’

सूमी विश्वविद्यालय में मेडिकल के एक छात्र ने इस बात की पुष्टि की है कि बसें पहुंच गई हैं और छात्रों ने बसों में सवार होना शुरू कर दिया है।

उन्होंने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘हमें कहा गया कि हम पोलतावा जाएंगे। मैं प्रार्थना कर रहा हूं कि हम एक सुरक्षित जगह पर पहुंच जाएं। ’’

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने संवाददाताओं से यहां कहा कि सूमी में फंसे 694 भारतीय छात्र मंगलवार को पोलतावा के लिए बसों से रवाना हो गये।

उन्होंने कहा, ‘‘बीती रात, मैंने नियंत्रण कक्ष से पता किया था, 694 भारतीय छात्र सूमी में थे। आज, वे पोलतावा के लिए बसों से रवाना हो गये।

भारत, 24 फरवरी को यूक्रेन पर रूस के हमले शुरू होने के बाद से, पूर्वी यूरोपीय देश में फंसे अब तक 17,100 से अधिक भारतीय छात्रों को वापस ले आया है।

सूमी में रूसी और यूक्रेनी सैनिकों के बीच कई दिनों से जंग चल रही है।

भाषा सुभाष मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments