scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमदेशराजस्थान में पांच साल में बाल विवाह के 46 मामले दर्ज

राजस्थान में पांच साल में बाल विवाह के 46 मामले दर्ज

Text Size:

जयपुर, आठ मार्च (भाषा) राजस्थान में जनवरी 2017 से जनवरी 2022 तक के पांच साल में बाल विवाह के 46 मामले दर्ज किए गए।

राज्य सरकार ने विधानसभा में निर्दलीय विधायक खुशवीर सिंह द्वारा पूछे गए अतारांकित प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा, ‘‘राज्य के विभिन्न थानों में विगत पांच वर्षों के दौरान बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 के तहत कुल 46 प्रकरण दर्ज किये गये हैं। इन प्रकरणों में कुल 35 चालान पेश किये गये तथा कुल 153 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।’’

उत्तर के साथ प्रदान की गई सूची के अनुसार जोधपुर (ग्रामीण) और चित्तौड़गढ़ में सबसे अधिक छह-छह मामले दर्ज किए जबकि कोटा (शहर), भीलवाड़ा और श्रीगंगानगर में चार-चार मामले दर्ज किए।

सरकार के मुताबिक इसी तरह बाड़मेर जिले में (3), चुरू, सिरोही एवं कोटा (ग्रामीण) जिले में दो-दो, जयपुर (पश्चिम), अजमेर, डूंगरपुर, बूंदी, करौली, राजसमंद, सीकर, अलवर, जालोर, पाली, बीकानेर, झालावाड़ और सवाईमाधोपुर में एक-एक मामला दर्ज किया गया।

सरकार का कहना है कि इन प्रकरणों में कुल 35 चालान पेश किये गये तथा कुल 153 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

भाषा पृथ्वी

राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments