scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशसोशल मीडिया पर उपलब्ध अश्लील सामग्री के कारण युवाओं में घर कर रही है अमानवीय प्रवृत्ति:धारीवाल

सोशल मीडिया पर उपलब्ध अश्लील सामग्री के कारण युवाओं में घर कर रही है अमानवीय प्रवृत्ति:धारीवाल

Text Size:

जयपुर, आठ मार्च (भाषा) राजस्थान के संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने मंगलवार को कहा कि सोशल मीडिया पर परोसी जा रही अश्लील सामग्री के कारण युवकों में अमानवीय प्रवृत्ति घर करती जा रही है और इससे दुष्कर्म जैसी बढ़ती घटनाएं बढ़ती हैं।

धारीवाल ने विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान एक सवाल के जवाब में यह बात कही। उन्होंने राज्य में नाबालिगों से दुष्कर्म के मामलों का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘मोटे तौर पर बात यह है … यह गंभीर चिंतन का विषय है। जिस प्रकार युवकों में अमानवीय प्रवृत्ति घर करती जा रही है, उसका मुख्य कारण सोशल मीडिया पर बेरोक टोक अश्लील सामग्री परोसा जाना है। इसके कारण ऐसी घटनाओं को बढ़ावा मिलता है।’’

इससे पहले धारीवाल ने सदन को बताया कि राज्य में एक जनवरी, 2019 से 31 जनवरी, 2022 तक नाबालिग बच्चियों के साथ बलात्कार के कुल 5,793 मामले दर्ज किए गए, 4, 631 मामलों में आरोप पत्र दाखिल किए गए, 6,628 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और 129 मामलों में 398 अपराधियों को सजा मिली। धारीवाल नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया द्वारा पूछे गए प्रश्न का उत्तर दे रहे थे। उन्होंने कहा कि पॉक्सो (अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम) मामलों में दो महीने में आरोप पत्र दाखिल करना अनिवार्य है, लेकिन आदर्श रूप से राज्य में आरोप पत्र 15 दिन के भीतर दाखिल कर दिया जाता है।

उन्होंने कहा कि राज्य में ऐसे मामले भी हैं, जिनमें पॉक्सो अदालतों ने 26 दिन और एक महीने में फैसला सुनाया तथा नौ दिन के भीतर आरोप पत्र दाखिल किया गया।

भाषा पृथ्वी कुंज सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments