scorecardresearch
Friday, 4 October, 2024
होमदेशमणिपुर में भाजपा सबसे बड़े दल के तौर पर उभर सकती है : एग्जिट पोल

मणिपुर में भाजपा सबसे बड़े दल के तौर पर उभर सकती है : एग्जिट पोल

Text Size:

इंफाल, सात मार्च (भाषा) मणिपुर में अधिकांश एग्जिट पोल के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सबसे बड़े दल के तौर पर उभर सकती है। राज्य में दो चरणों में 28 फरवरी और पांच मार्च को चुनाव हुए थे।

‘जी न्यूज-डिजाइनबॉक्स्ड’ के अनुसार, भगवा पार्टी को 60 सदस्यीय विधानसभा में 32 से 38 सीटें मिल सकती हैं जबकि कांग्रेस को संभवतः 12-17 सीटें मिलेंगी।

‘इंडियाटीवी ग्राउंड जीरो रिसर्च’ ने भाजपा के लिए 26-31 सीटों का अनुमान लगाया है जबकि कांग्रेस को 12-17 सीटें और अन्य पार्टियों को 11-22 सीटें मिलने का अनुमान व्यक्त किया गया है।

लगभग हर एग्जिट पोल के अनुमानों में, कांग्रेस को पिछले चुनाव की तुलना में कम सीटें हासिल होती दिख रही हैं। पार्टी ने 2017 में 28 सीटें जीती थीं जो बहुमत के आंकड़े से तीन कम थी।

भाजपा के बेहतर प्रदर्शन को लेकर सभी एग्जिट पोल एकमत दिखे। 2017 में 22 सीटें जीतने वाले भगवा खेमे ने एन बीरेन सिंह के नेतृत्व में राज्य में सरकार बनाने के लिए एनपीपी और अन्य क्षेत्रीय संगठनों के साथ गठबंधन किया था।

दिलचस्प बात यह है कि इस बार गैर-भाजपा और गैर-कांग्रेसी दलों के विधानसभा के बड़े हिस्से पर कब्जा करने की उम्मीद की जा रही है।

इंडिया न्यूज ने भाजपा के लिए 23-28 सीटों, कांग्रेस के लिए 10-14 और अन्य पार्टियों के लिए 19-26 सीटों का अनुमान लगाया है।

राज्य विधानसभा चुनावों के लिये मतगणना 10 मार्च को होगी।

भाषा प्रशांत नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments