scorecardresearch
Saturday, 5 October, 2024
होमदेशमोदी के शिवाजी की प्रतिमा का अनावरण करने के एक दिन बाद, छत्र से गिरी टाइल

मोदी के शिवाजी की प्रतिमा का अनावरण करने के एक दिन बाद, छत्र से गिरी टाइल

Text Size:

पुणे, सात मार्च (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पुणे नगर निगम परिसर में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण करने के एक दिन बाद, सोमवार को प्रतिमा के छत्र में से एक टाइल नीचे गिर गयी।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने कहा कि इससे स्पष्ट है कि अपने राजनीतिक फायदे के लिए भाजपा को उद्घाटन करने की कितनी जल्दी रहती है। पुणे नगर निगम के निर्माण विभाग ने कहा कि जब टेंट और पर्दे हटाए जा रहे थे तब स्टील के किसी ढांचे से टकरा कर, शिवाजी की प्रतिमा के ऊपर लगे छत्र में से टाइल का टुकड़ा गिर पड़ा। पुणे राकांपा अध्यक्ष प्रशांत जगताप ने कहा, “यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। सत्तारूढ़ दल भाजपा, केवल राजनीतिक लाभ लेने के लिए जल्दबाजी में उद्घाटन कर रही है। प्रतिमा को उद्घाटन के लिए सात दिन के भीतर तैयार कर दिया गया जबकि इसमें 21 दिन लगने चाहिए थे।”

नगर निगम के मुख्य इंजीनियर श्रीनिवास कौल ने कहा कि कार्यक्रम के आयोजन में जो पर्दे और टेंट लगे थे उन्हें हटाने के दौरान स्टील के एक ढांचे से टकराने के कारण टाइल गिर गयी।

भाषा यश पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments