scorecardresearch
Wednesday, 18 September, 2024
होमखेलआईएसएसएफ की कार्यकारी समिति ने रूस, बेलारूस को प्रतिबंधित करने के फैसले को स्वीकृति दी

आईएसएसएफ की कार्यकारी समिति ने रूस, बेलारूस को प्रतिबंधित करने के फैसले को स्वीकृति दी

Text Size:

काहिरा, सात मार्च (भाषा) अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) की सिफारिश पर कार्रवाई करते हुए निशानेबाजी की वैश्विक संचालन संस्था (आईएसएसएफ) की कार्यकारी समिति ने सोमवार को अपनी सभी प्रतियोगिताओं से रूस और बेलारूस को प्रतिबंधित करने के अपने ‘नेतृत्वकर्ताओं’ के फैसले को स्वीकृति दे दी।

यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद प्रतिबंध को स्वीकृति दी गई है। बेलारूस की युद्ध में संलिप्तता के कारण इस देश के खिलाड़ियों को भी आईएसएसएफ की प्रतियोगिताओं से प्रतिबंधित किया गया है।

आईओसी ने खेल संगठनों से कहा था कि वे रूस और बेलारूस के खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं से हटाने पर दिशा में काम करें लेकिन अंतिम फैसला व्यक्तिगत संचालन संस्थाओं पर निर्भर था।

आईएसएसएफ ने बयान में कहा, ‘‘आईएसएसएफ की कार्यकारी समिति आईओसी की 28 फरवरी 2022 की सिफारिश का समर्थन करती है जिसका लक्ष्य वैश्विक खेल प्रतियोगिताओं की अखंडता को बचाना और सभी प्रतिभागियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करना है। ’’

बयान के अनुसार, ‘‘आईएसएसएफ युद्ध के खिलाफ किसी भी नीति के अलावा रूस महासंघ और बेलारूस के खिलाड़ियों को अगले नोटिस तक आईएसएसएफ चैंपियनशिप में हिस्सा लेने की स्वीकृति नहीं देने की आईओसी की सिफारिश का समर्थन करता है। ’’

रूस में 2022 में होने वाली यूरोपीय निशानेबाजी चैंपियनशिप को भी यूक्रेन में हमले बढ़ने के बाद रद्द कर दिया गया था।

भाषा सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments