scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशदक्षिण 24 परगना में मजूमदार को दिखाए गए काले झंडे, भाजपा और टीएमसी कार्यकर्ताओं की बीच झड़प

दक्षिण 24 परगना में मजूमदार को दिखाए गए काले झंडे, भाजपा और टीएमसी कार्यकर्ताओं की बीच झड़प

Text Size:

कोलकाता, सात मार्च (भाषा) पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना में सोमवार को कथित तौर पर टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार को काले झंडे दिखाए, जहां वह संगठनात्मक कार्य के सिलसिले में गए हुए थे। भाजपा सूत्रों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि घटना के बाद दोनों पक्षों के समर्थकों के बीच झड़प भी हुई।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि झड़प के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने कुलपी इलाके में लगभग 30 मिनट तक राजमार्ग अवरुद्ध रखा।

अधिकारी ने कहा, ”मजूमदार जब कुलपी इलाके में आए तो कुछ लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया, जिसके चलते उनके साथ आए लोगों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई। इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने राजकीय राजमार्ग पर नाकाबंदी कर दी। हालांकि कुलपी थाने की एक टीम ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया और नाकाबंदी हटवा दी।”

मजूमदार ने बाद में पत्रकारों को बताया कि पार्टी का झंडा लिये टीएमसी कार्यकर्ताओं ने जब उनकी कार को घेरकर ‘वापस जाओ’ के नारे लगाए तब पुलिस मूकदर्शक बनी हुई थी।

उन्होंने कहा, ”उन्होंने मेरे साथ मारपीट की भी कोशिश की। यदि टीएमसी राज्य में अपने जनाधार और लोकप्रियता को लेकर निश्चिंत है, तो वे ऐसे अलोकतांत्रिक हथकंडे क्यों अपना रहे हैं? यह दर्शाता है कि टीएमसी पश्चिम बंगाल में विपक्ष और खासतौर पर भाजपा को स्थान नहीं देना चाहती।”

भाषा जोहेब नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments