scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशपूर्व जनरल रोड्रिग्ज का पूरे सैन्य सम्मान के साथ गोवा में अंत्येष्टि

पूर्व जनरल रोड्रिग्ज का पूरे सैन्य सम्मान के साथ गोवा में अंत्येष्टि

Text Size:

पणजी, सात मार्च (भाषा) गोवा के पणजी में सोमवार को पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल एस एफ रोड्रिग्ज का पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गयी ।

जनरल रोड्रिग्ज का चार मार्च को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था, उनकी अंत्येष्टि यहां संत इनेज स्थित मोक्ष श्मशान में की गयी ।

गोवा के रहने वाले पूर्व जनरल का जन्म मुंबई में हुआ था और भारतीय सेना में 1952 में शामिल हुये थे ।

अवकाश प्राप्त करने से पहले जनरल ने चार दशक के सेना के अपने शानदार करियर के में डीविजन, कोर और दो सैन्य कमान का नेतृत्व किया और अंतत: एक जुलाई 1990 से 30 जून 1993 तक वह सेना के अध्यक्ष रहे ।

जनरल ऑफिसर ने 1962 में भारत -चीन युद्ध में हिस्सा लिया इसके अलावा वह 1965 और 1971 में पाकिस्तान के खिलाफ हुई लड़ाई में भी शामिल रहे थे ।

परिवार में पत्नी जीन के अलावा दो पुत्र और एक पुत्री है । एक बेटा नील रोड्रिग्ज सेना में कैप्टन है जबकि दूसरा मार्क रोड्रिग्स डॉक्टर है । बेटी का नाम डा सुसन विश्वनाथन है ।

भाषा रंजन उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments