scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशअर्थजगतसचिन बंसल की अगुवाई वाली नवी टेक्नोलॉजीज की आईपीओ से 4,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

सचिन बंसल की अगुवाई वाली नवी टेक्नोलॉजीज की आईपीओ से 4,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

Text Size:

नयी दिल्ली, सात मार्च (भाषा) सचिन बंसल की अगुवाई वाली नवी टेक्नोलॉजीज भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बॉर्ड (सेबी) के समक्ष आरंभिक सार्वजानिक निर्गम (आईपीओ) दस्तावेज दाखिल कर 4,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। इस मामले से जुड़े लोगों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि कंपनी के इस सप्ताह दस्तावेजों का मसौदा दाखिल करने की उम्मीद है और आईपीओ जून में आ सकता है।

कंपनी के इस आईपीओ में पूरी तरह से नए शेयर जारी किये जायेंगे और इनमें बिक्री की पेशकश (ओएफएस) नहीं की जायेगी। कंपनी में 4,000 करोड़ रुपये का निवेश करने वाले बंसल आईपीओ में अपनी हिस्सेदारी नहीं बेचेंगे।

इसके अलावा कंपनी ने अपने आईपीओ के प्रबंधन के लिए आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, बोफा सिक्योरिटीज और एक्सिस कैपिटल को चुना है।

ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक सचिन बंसल द्वारा सह-स्थापित और प्रवर्तित नवी टेक्नोलॉजीज एक प्रौद्योगिकी संचालित वित्तीय उत्पाद और सेवा प्रदान करने वाली कंपनी है।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments