scorecardresearch
Thursday, 10 October, 2024
होमदेशआईयूएमएल के नेता हदर अली थंगल सुपुर्द-ए-खाक किए गए

आईयूएमएल के नेता हदर अली थंगल सुपुर्द-ए-खाक किए गए

Text Size:

मलप्पुरम (केरल), सात मार्च (भाषा) इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के प्रदेश अध्यक्ष और मजहबी विद्वान पनक्कड सैय्यद हैदर अली शाहिब थंगल को यहां जुमा मस्जिद में सोमवार को पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया।

थंगल का रविवार को 74 वर्ष की उम्र में स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों की वजह से इंतकाल हो गया था।

धार्मिक विद्वान की तदफीन (दफन) जुमा मस्जिद में की गई है जो कदलुंदी नदी के तट पर है। यहीं पर उनके पिता पीएमएसए पूक्कोया थंगल और उनकी मां आयशा चेरुकुंजी बीवी को सुपुर्द-ए-खाक किया गया था।

पहले फैसला किया गया था कि तदफीन सोमवार को सुबह 10 बजे की जाएगी लेकिन उन्हें रविवार-सोमवार की दरमियानी रात में करीब दो बजे सुपुर्द-ए-खाक किया गया। पनक्कड हमीद अली शिहाब थंगल ने उनके जनाज़े की नमाज़ पढ़ाई।

इससे पहले, पार्टी के हज़ारों कार्यकर्ताओं और समुदाय के लोग‍ों ने उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी। उनकी मय्यत (पार्थिव देह) को टाउन हॉल में रखा गया था जहां लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

मुख्यमंत्री पी विजयन, प्रदेश के मंत्रियों, विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के नेताओं और समाज के अलग अलग तबकों के गणमान्य व्यक्तियों ने उन्हें अंतिम श्रद्घांजलि दी।

थंगल आईयूएमएल के प्रदेश प्रमुख थे और वह केरल में कांग्रेस की अगुवाई वाले यूडीएफ के एक प्रतिष्ठित सदस्य थे।

भाषा

नोमान मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments