scorecardresearch
Thursday, 10 October, 2024
होमदेशनिर्दलीय विधायक रवि राणा के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की जांच की जायेगी: पाटिल

निर्दलीय विधायक रवि राणा के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की जांच की जायेगी: पाटिल

Text Size:

मुंबई, सात मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल ने सोमवार को कहा कि पिछले महीने छत्रपति शिवाजी महाराज की एक प्रतिमा को हटाने से नाराज लोगों द्वारा अमरावती नगर आयुक्त पर स्याही फेंकने की घटना के सिलसिले में महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) निर्दलीय विधायक रवि राणा के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की जांच करेंगे।

राणा ने राज्य विधानसभा में कहा कि अमरावती पुलिस ने उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 307 (हत्या का प्रयास) और 353 (किसी लोक सेवक को उसके कर्तव्य के निर्वहन से रोकने के लिए हमला या आपराधिक बल का उपयोग) के तहत उस समय मामला दर्ज किया था, जब वह दिल्ली में थे।

उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने देर रात तीन बजे उनके घर में प्रवेश किया और उनके बीमार माता-पिता और पत्नी नवनीत राणा को प्रताड़ित किया। नवनीत राणा अमरावती से लोकसभा सदस्य हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा को हटाने और एक गोदाम में फेंकने में अमरावती नगरपालिका प्रमुख और पुलिस आयुक्त का हाथ है।

विधायक ने कहा, ‘‘इस कार्रवाई से आक्रोशित लोगों ने नगर आयुक्त पर स्याही फेंक दी। मैं इस कृत्य का समर्थन नहीं करता हूं।’’

उन्होंने दावा किया, ‘‘लेकिन, पुलिस और प्रशासन ने मेरे खिलाफ मामला दर्ज किया और मुझे बताया गया कि पुलिस पर मुझे गिरफ्तार करने का बहुत दबाव है।’’

इस मुद्दे पर जबाव देते हुए राज्य के गृह मंत्री पाटिल ने कहा कि मराठा योद्धा की प्रतिमा को नियमानुसार हटाया गया था क्योंकि इसे बनाने के लिए स्थानीय प्रशासन की अनुमति नहीं ली गई थी।

मंत्री ने कहा, ‘‘नगर निकाय आयुक्त पर स्याही फेंकने के बाद पुलिस के पास कड़ी कार्रवाई करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। डीजी (कानून एवं व्यवस्था) विधायक राणा के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की जांच करेंगे।’’

भाषा देवेंद्र पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments