scorecardresearch
Thursday, 10 October, 2024
होमदेशयूक्रेन में फंसे मेघालय के 43 में से 42 छात्र लौटे, एक ने पोलैंड में रहने का विकल्प चुना : संगमा

यूक्रेन में फंसे मेघालय के 43 में से 42 छात्र लौटे, एक ने पोलैंड में रहने का विकल्प चुना : संगमा

Text Size:

शिलांग, सात मार्च (भाषा) युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे हुए मेघालय के 43 छात्रों में से 42 छात्र भारत लौट आए हैं, जबकि एक ने अपने रिश्तेदारों के साथ पड़ोसी देश पोलैंड में ही रहने का विकल्प चुना है। मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने सोमवार को एक ट्वीट कर यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि स्वदेश लौटे छात्रों में से एक छात्र आज सुबह मेघालय आ चुका है।

मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘मेघालय के 43 छात्रों में से 42 छात्र भारत आज सुबह लौट आए हैं, जबकि एक ने अपने रिश्तेदारों के साथ पड़ोसी देश पोलैंड में ही रहने का विकल्प चुना है।’’

मेघालय के मुख्यमंत्री ने इसके लिए केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है।

भाषा रवि कांत मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments