scorecardresearch
Wednesday, 25 December, 2024
होमखेलमुंबई, बंगाल और कर्नाटक सहित सात टीमों ने रणजी ट्राफी क्वार्टरफाइनल के लिये सीधे क्वालीफाई किया

मुंबई, बंगाल और कर्नाटक सहित सात टीमों ने रणजी ट्राफी क्वार्टरफाइनल के लिये सीधे क्वालीफाई किया

Text Size:

कोलकाता, छह मार्च (भाषा) एलीट ग्रुप में शीर्ष पर रहने वाली सात टीमों – बंगाल, मुंबई, कर्नाटक, पंजाब, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड – ने रविवार को लीग चरण के समाप्त होने के बाद सीधे रणजी ट्राफी क्वार्टरफाइनल के लिये क्वालीफाई किया।

आठ एलीट ग्रुप में शीर्ष पर रहने वाली टीमों में सबसे कम अंक जुटाने वाली झारखंड का सामना यहां 12 मार्च को एकमात्र प्री क्वार्टरफाइनल में प्लेट ग्रुप में शीर्ष पर रहने वाली नगालैंड से होगा।

ग्रुप ई में पहले स्थान पर रहने वाली उत्तराखंड और झारखंड (ग्रुप एच) के 12-12 अंक थे। लेकिन 1.424 के बेहतर रन रेट भागफल से उत्तराखंड की टीम ने सीधे क्वार्टरफाइनल के लिये क्वालीफाई किया।

क्वार्टरफाइनल इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के बाद जून में खेले जायेंगे।

भाषा

नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments