scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशपुलवामा में आतंकवादियों के लिए काम करने के आरोप में चार गिरफ्तार: जम्मू कश्मीर पुलिस

पुलवामा में आतंकवादियों के लिए काम करने के आरोप में चार गिरफ्तार: जम्मू कश्मीर पुलिस

Text Size:

श्रीनगर, छह मार्च (भाषा) जम्मू कश्मीर पुलिस ने रविवार को कहा कि उसने पुलवामा जिले में आतंकवादियों के लिए काम करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया एवं जैश -ए-मोहम्मद के गुट का पर्दाफाश किया।

एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा, ‘‘अवंतिपुरा में पुलिस ने आतंकवाद में सहयोग करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार कर जैश ए मोहम्मद की एक आतंकी टोली का पर्दाफाश किया है।’’

प्रवक्ता ने उनकी पहचान शाहबाद निवासी उमर फारूक डार, मिडूरा निवासी सोराज मंजूर मलिक, मिडोरा के बाशिंदे इरशाद अहमद लोन और शाहबाद के निवासी अफनान जाविद खान के रूप में की है।

प्रवक्ता के मुताबिक इन चारों से पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि चारों हथियार पहुंचाते थे और वे आतंकवादियों उमाइस उर्फ उस्मान और अब्दुल रहमान उर्फ जाट को आश्रय एवं अन्य जरूरी चीजें मुहैया कराते थे। अब्दुल रहमान विदेशी आतंकवादी है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

भाषा

राजकुमार नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments