scorecardresearch
Saturday, 21 September, 2024
होमखेलओडिशा पर पारी की जीत से मुंबई 2017-18 के बाद पहली बार क्वार्टरफाइनल में

ओडिशा पर पारी की जीत से मुंबई 2017-18 के बाद पहली बार क्वार्टरफाइनल में

Text Size:

अहमदाबाद, छह मार्च (भाषा) कई बार की चैम्पियन मुंबई ने रविवार को यहां एलीट ग्रुप डी मैच में ओडिशा पर पारी और 108 रन की बड़ी जीत से 2017-18 सत्र के बाद पहली बार रणजी ट्राफी क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।

पहली पारी में 248 रन से पिछड़ने वाली ओडिशा ने अंतिम दिन पांच विकेट पर 84 रन से खेलना शुरू किया। मुंबई के स्पिनर शम्स मुलानी (64 रन देकर पांच विकेट) और तनुष कोटियान (31 रन देकर तीन विकेट) ने ओडिशा के निचले क्रम को आउट किया। अंतिम दिन टीम 15 ओवर में पहले ड्रिंक्स ब्रेक से पहले ही 140 रन पर आउट हो गयी।

मुंबई ने पहली पारी नौ विकेट पर 532 रन पर घोषित की थी।

बोनस अंक की जीत से मुंबई 16 अंक लेकर शीर्ष पर रही। सौराष्ट्र की टीम उससे तीन अंक पीछे दूसरे स्थान पर रही जो एक अन्य मैच में गोवा पर 211 रन की बड़ी जीत के बावजूद नॉकआउट में प्रवेश नहीं कर सकी।

बायें हाथ के स्पिनर मुलानी ने तीन मैचों में 29 विकेट चटकाये जिससे वह लीग चरण में गेंदबाजी सूची में शीर्ष पर रहे।

भाषा नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments