scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशदिल्ली सरकार ने सुंदरलाल बहुगुणा की विरासत को याद करने के लिए सांस्कृतिक आयोजन किया

दिल्ली सरकार ने सुंदरलाल बहुगुणा की विरासत को याद करने के लिए सांस्कृतिक आयोजन किया

Text Size:

नयी दिल्ली, छह मार्च (भाषा) दिल्ली सरकार ने चिपको आंदोलन के नेता सुंदरलाल बहुगुणा की विरासत को याद करने के लिए रविवार को विधानसभा में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया।

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने विधानसभाध्यक्ष रामनिवास गोयल के साथ इस कार्यकम में पहुंचे। सिसोदिया ने अपने संबोधन में कहा कि सुंदरलाल बहुगुणा युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत थे और उन्हें उनके कार्य, सोच एवं आदर्शों के लिए सदैव याद किया जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘ सुंदरलाल बहुगुणा का पूरा जीवन, समाज एवं पर्यावरण के प्रति उनका बलिदान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणापुंज रहेगा। हमें उनके जीवन से यह सीखने की जरूरत है कि पर्यावरण से प्यार करना चाहिए, उसका सम्मान करना चाहिए क्योंकि यह हमेशा ही हमारी जिंदगी में खुशियां बढ़ाता है।’’

उन्होंने कहा कि बहुगुणा न केवल उत्तराखंड के निवासियों के लिए बल्कि सभी भारतीयों के लिए प्रेरणास्रोत थे।

सरकार ने इस मौके पर बहुगुणा के परिवार के सदस्यों को सम्मानित भी किया । बहुगुणा के बेटे और वरिष्ठ पत्रकार राजीव नयन बहुगुणा भी इस कार्यक्रम में आये थे।

गोयल ने कहा कि यह कार्यक्रम दिसंबर में ही होना था लेकिन कोविड-1 के बढ़ते मामलों की वजह से उसे स्थगित कर दिया गया था।

भाषा

राजकुमार रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments