scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमराजनीतिUP Assembly Election Live: तीन बजे तक 46.40 फीसदी हुई वोटिंग, जौनपुर में 47 % तक

UP Assembly Election Live: तीन बजे तक 46.40 फीसदी हुई वोटिंग, जौनपुर में 47 % तक

उत्तर प्रदेश में सातवें चरण में 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहे हैं. ताज़ा अपडेट्स के लिए दिप्रिंट से जुड़े रहें.

Text Size:

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के आखिरी यानी सातवें चरण के लिए मतदान शुरू हो चुका है. इस चरण में नौ जिलों के 54 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहे हैं. इस चरण में वाराणसी, गाजीपुर, चंदौली, जौनपुर, आजमगढ़, मऊ, मिर्जापुर, सोनभद्र और भदोही में वोट डाले जाएंगे.

पूर्वी उत्तर प्रदेश के इन जिलों में 2.06 करोड़ मतदाता, 613 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. पिछले यानी 2017 के विधानसभा चुनाव में इन 54 सीटों में से भाजपा ने 29, सपा ने 11, बसपा ने 6, अपना दल (एस) ने 4, सुभासपा ने 3 और निषाद पार्टी ने 1 सीट पर जीत हासिल की थी.

पिछली बार बीजेपी ने वाराणसी में आठों विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी. लेकिन इस बार कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.

गौरतलब है कि छठें चरण में 53.31%, पांचवें चरण में 57.32%, चौथे चरण में 57.45%, तीसरे चरण में 48.81% दूसरे चरण में 64% और पहले चरण में 60% मतदान हुए थे.

 


LIVE UPDATES


03:45 PM: सातवें और अंतिम चरण में तीन बजे तक 46.40 फीसदी हुई वोटिंग.

01:45 PM: सातवें और अंतिम चरण में दोपहर एक बजे तक 35.51 फीसदी मतदान हुआ

12:45 PM: अपना दल की अनुप्रिया पटेल ने वोट डालने के बाद कहा, ‘मैंने मिर्जापुर में अपना वोट डाला है. मुझे विश्वास है कि निर्वाचन क्षेत्र की सभी 5 सीटों पर हमारे एनडीए उम्मीदवार जीतेंगे.’

12:15 PM: आजमगढ़ में एक बुजुर्ग अपनी पत्नी और एक विकलांग महिला के साथ ठेला खींचकर मतदान केंद्र पर पहुंचा है. उसने कहा, ‘मुझे पीठ में दर्द है और मेरी पत्नी की तबियत भी ठीक नहीं है, इसलिए, इस गाड़ी से हमलोग आए हैं. हमारी सरकार से कोई उम्मीद नहीं है. क्या 500, 1000 रुपये (राज्य द्वारा दिए दा रहे) हमें ठीक कर सकते हैं?’

बुजुर्ग दंपत्ति ने वोट डालने के बाद कहा, ‘हम अपना वोट बर्बाद नहीं करना चाहते, इसलिए ठेले पर आए.’

12:05 PM: सातवें और अंतिम चरण में सुबह 11 बजे तक 21.55 फीसदी मतदान हुआ. सबसे अधिक मऊ में 24.74 फीसदी सबसे कम गाजीपुर में 19.35 फीसदी मतदाता ने अपने मतों का किया उपयोग.

11:40 AM: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव बोले, जनता इस बार डबल इंजन की सरकार की पटरियों को उखाड़ने के लिए तैयार है. कम से कम 300 सीटें सपा गठबंधन जीतेगा.

11:10 AM: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, अध्यक्ष, ओपी राजभर ने कहा,गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, अंबेडकर नगर और बलिया में बीजेपी और बसपा एक भी सीट नहीं जीतेगी. हम वाराणसी की 8 में से 5 सीटों पर, चंदौली की 4 में से 3 सीटों पर, जौनपुर की 9 में से 7 सीटों पर जीत रहे हैं. हम पूर्वांचल क्षेत्र में 45-47 सीटें जीतेंगे.

10:20 AM: उत्तर प्रदेश चुनाव 2022 के अंतिम चरण में सुबह 9 बजे तक 8.58% मतदान हुआ. 9 ज़िलों की 54 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है.

9:35 AM: उत्तर प्रदेश में आज लोकतंत्र के महायज्ञ की पूर्णाहुति का दिन है. सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे विधानसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के मतदान में पूरे जोश-खरोश से भाग लें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं.

9:25 AM: उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रविन्द्र जायसवाल परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे. उन्होंने कहा, ‘योगी, मोदी के कार्यों से प्रभावित होकर आज पूरे प्रदेश में जनता चुनाव लड़ रही है. समाजवादी पार्टी को ओवर कॉन्फिडेंस है. ओवर कॉन्फिडेंस धोखा देता है.’

9:00 AM: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की.

8:45 AM: यूपी के मंत्री रवींद्र जायसवाल ने वाराणसी के गवर्नमेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज, मालदहिया में वोट डाला. उनका कहना है कि बूथ संख्या 311 पर मतदान अधिकारी की लापरवाही के कारण ईवीएम से जुड़ा मुख्य बिजली स्विच बंद रहने के बाद मतदान में करीब 40 मिनट की देरी हुई.

8:30 AM: उत्तर प्रदेश के सातवें चरण में दक्षिण वाराणसी क्षेत्र के नेशनल इंटर कॉलेज में मतदान जारी

7:50 AM: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंतिम चरण के मतदान में लोगों से अपील की. उन्होंने कहा, ‘उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव-2022 का आज अंतिम चरण है. सभी सम्मानित मतदाता गण राष्ट्रवाद, विकास और सुशासन की विजय के लिए मतदान अवश्य करें.आपका एक वोट माफियावादियों, दंगावादियों और घोर परिवारवादियों से आपके प्रदेश को बचाएगा. अतः पहले मतदान करें फिर जलपान करें.’

7:30 AM: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में आजमगढ़ के नरौली में मतदान केंद्र संख्या-231 पर मतदान शुरू हुए, लोग मतदान केंद्र के बाहर अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे हैं.

चुनाव आयोग ने यूपी के साथ-साथ चार अन्य राज्यों ( गोवा, मणिपुर, पंजाब और उत्तराखंड) में भी विधानसभा चुनावों को करवाए जाने की घोषणा की थी. इन चारों राज्यों में मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. बीच में चुनाव आयोग ने पंजाब और मणिपुर विधानसभा चुनाव की तारीखों में परिवर्तन भी किया था. यूपी में भी ये आखिरी चरण का मतदान है और इसके बाद 10 मार्च को मतगणना की जाएगी.

उत्तर प्रदेश में कुल 403 व‍िधानसभा सीटें हैं. जिन पर राजनीतिक जानकारों के मुताबिक बीजेपी और सपा के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है.

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि सुरक्षा-व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है और कोरोना नियमों का भी ध्यान रखा गया है.

share & View comments