scorecardresearch
Wednesday, 17 December, 2025
होमदेशअर्थजगतउसेन बोल्ट की ईवी फर्म के साथ राम चरण कंपनी का करार

उसेन बोल्ट की ईवी फर्म के साथ राम चरण कंपनी का करार

Text Size:

मुंबई, छह मार्च (भाषा) चेन्नई स्थित नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र की राम चरण कंपनी ने पूर्व ओलंपिक चैंपियन उसेन बोल्ट के उद्यम बोल्ट मोबिलिटी के साथ साझेदारी की घोषणा की है।

छोटे इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर केंद्रित कंपनी बोल्ट मोबिलिटी परिवहन के टिकाऊ विकल्प मुहैया कराने के लिए नगरीय निकायों एवं शिक्षण संस्थाओं के साथ काम कर रही है।

राम चरण कंपनी के निदेशक कौशिक पालिचा ने रविवार को बोल्ट मोबिलिटी के साथ करार की जानकारी देते हुए कहा, ‘‘हमारा निवेश प्रौद्योगिकी साझेदारी के रूप में अधिक है, लेकिन निश्चित रूप से इसमें इक्विटी निवेश भी है। हमारे इक्विटी निवेश के ब्योरे की जानकारी खुद उसेन बोल्ट जल्द ही देंगे।’’

उन्होंने कहा कि समझौते के तहत उनके समूह की कंपनी – इंडो जापान पॉलिमर्स – बोल्ट वाहनों के लिए चार्जर और सुपर-चार्जर का विनिर्माण और आपूर्ति करेगी। ये उपकरण मुख्य रूप से मोपेड और बाइक जैसे छोटे दोपहिया वाहनों के लिए हैं और इनकी आपूर्ति सितंबर से चेन्नई स्थित संयंत्र से की जाएगी।

भाषा पाण्डेय प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments