scorecardresearch
Tuesday, 8 October, 2024
होमदेशहल्द्वानी के सरकारी मेडिकल कॉलेज में छात्रों से रैंगिग का कथित वीडियो प्रसारित

हल्द्वानी के सरकारी मेडिकल कॉलेज में छात्रों से रैंगिग का कथित वीडियो प्रसारित

Text Size:

देहरादून, छह मार्च (भाषा) उत्तराखंड के हल्द्वानी में स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज परिसर में छात्रों के सिर मुंडाकर एक कतार में चलने का वीडियो इंटरनेट पर प्रसारित किया गया है, जिसे कथित तौर पर वरिष्ठ छात्रों द्वारा की गयी रैगिंग बताया जा रहा है।

हालांकि, इस संबंध में पीड़ित छात्रों द्वारा कोई शिकायत नहीं की गयी है, जबकि कॉलेज प्रबंधन भी ऐसी किसी घटना से इंकार कर रहा है।

इस संबंध में मेडिकल कॉलेज के जनसंपर्क अधिकारी आलोक उप्रेती ने कहा कि पड़ताल में ऐसी किसी घटना की जानकारी सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि कई छात्रों से बात की गयी है और उन्होंने अपने साथ रैगिंग होने से इनकार किया है।

वीडियो में सिर मुंडाकर कतारबद्ध होकर चलते छात्र एमबीबीएस प्रथम वर्ष के बताए जा रहे हैं। सभी ने अपना चेहरा नीचे की ओर झुका रखा है।

भाषा दीप्ति संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments