scorecardresearch
Tuesday, 8 October, 2024
होमदेशप्रधानमंत्री मोदी ने वाजपेयी के निकट सहयोगी शिवकुमार पारीक के निधन पर शोक व्यक्त किया

प्रधानमंत्री मोदी ने वाजपेयी के निकट सहयोगी शिवकुमार पारीक के निधन पर शोक व्यक्त किया

Text Size:

नयी दिल्ली,छह मार्च (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी के निकट सहयोगी रहे शिव कुमार पारीक के निधन पर रविवार को शोक व्यक्त किया और कहा कि पारीक ने अपना जीवन सेवा एवं राष्ट्र निर्माण में समर्पित कर दिया।

पारीक का बीमारी के चलते शनिवार को निधन हो गया। वह 80 वर्ष के थे।

उन्हें हमेशा वाजपेयी के निकट ही देखा गया। वह अपनी घनी मूंछों के लिए मशहूर थे।

मोदी ने अपने ट्वीट में कहा,‘‘ श्री शिव कुमार पारीक जी के निधन से दुखी हूं। वह हमारी पार्टी की विचारधारा से गहराई से जुड़े थे और उन्होंने अपना जीवन सेवा एवं राष्ट्र निर्माण में समर्पित कर दिया। उन्होंने अटल जी के साथ निकटता से काम किया, उनके साथ हुई बातचीत को याद रखूंगा। उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं। ओम शांति।’’

भाषा शोभना नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments