scorecardresearch
Monday, 21 July, 2025
होमदेशउत्तराखंड में बाघों की गणना का पहला चरण पूरा

उत्तराखंड में बाघों की गणना का पहला चरण पूरा

Text Size:

ऋषिकेश (उत्तराखंड), पांच मार्च (भाषा) उत्तराखंड वन विभाग द्वारा कॉर्बेट और राजाजी बाघ अभयारण्यों तथा इन दोनों के आसपास के क्षेत्रों में कराई गई बाघों की गणना का पहला चरण पूरा हो चुका है। वन बल के प्रमुख (एचओएफएफ) विनोद कुमार ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि बाघों की विष्ठा, अवैध शिकार, वनस्पति और उनके इलाकों में मनुष्य के हस्तक्षेप से संबंधित जानकारी पहले चरण में एकत्र की गई।

उन्होंने कहा कि बाघों की गणना के दूसरे चरण के तौर पर, दोनों अभयारण्यों में 1,798 कैमरों के जरिये आंकड़े एकत्र किये जा रहे हैं और इसके लिए पूरे क्षेत्र को चार हिस्सों में बांटा गया है। उन्होंने कहा कि 1,034 कैमरे कॉर्बेट में जबकि 764 राजाजी अभयारण्य में लगाए गए हैं।

भाषा यश अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments