scorecardresearch
Saturday, 5 October, 2024
होमदेशहिप्र का बजट खोखला, दिशाहीन: अग्निहोत्री

हिप्र का बजट खोखला, दिशाहीन: अग्निहोत्री

Text Size:

शिमला, पांच मार्च (भाषा) हिमाचल प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने शनिवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए राज्य के बजट को खोखला और दिशाहीन बताया।

विधानसभा में शुक्रवार को पेश बजट पर चर्चा की शुरुआत करते हुए अग्निहोत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ने वृद्धावस्था पेंशन के लिए आयु सीमा 70 वर्ष से घटाकर 60 वर्ष करने की घोषणा की, लेकिन नए लाभार्थियों की संख्या 40,000 तक सीमित कर दी।

वन मंत्री राकेश पठानिया ने अग्निहोत्री के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई, जिस पर कांग्रेस नेता ने जवाब दिया कि सत्तारूढ़ दल के विधायकों को मुख्यमंत्री द्वारा पेश किए गए बजट को पढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा, “ अगर मैं गलत बोल रहा हूं तो मैं इस्तीफा दे दूंगा। नहीं तो मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए।”

अग्निहोत्री ने बजट को खोखला और दिशाहीन करार दिया।

पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की मांग को लेकर राज्य सरकार के कर्मचारियों के हालिया प्रदर्शन का जिक्र करते हुए विपक्ष के नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री ने विधानसभा के बाहर उन लोगों से बात नहीं कर उन्हें चुनौती दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री दोहरा मापदंड अपना रहे हैं और 44 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

अग्निहोत्री के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने किसी भी संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाया लेकिन उन पर पानी की बौछारों की गईं और उन पर लाठीचार्ज किया गया।

विपक्ष के नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री के मुताबिक, राज्य पर अभी 63,200 करोड़ रुपये का कर्ज़ है। उन्होंने कहा कि कुछ महीनों में इस सरकार का कार्यकाल समाप्त होने पर यह बढ़कर 70,000 करोड़ रुपये हो जाएगा।

कांग्रेस नेता के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि अग्निहोत्री ने तथ्य पर बात नहीं की है।

उन्होंने आरोप लगाया, “ आपने (कांग्रेस ने) राज्य को तबाह कर दिया है, इतिहास आपको माफ नहीं करेगा।”

भाषा

नोमान अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments