scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशदुनिया को बेहतरी की ओर ले जाने वाला एकमात्र जरिया है शिक्षा : पुरोहित

दुनिया को बेहतरी की ओर ले जाने वाला एकमात्र जरिया है शिक्षा : पुरोहित

Text Size:

अमृतसर, पांच मार्च (भाषा) पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने मूल्य आधारित शिक्षा की जरूरत पर जोर देते हुए शनिवार को कहा कि यह एकमात्र जरिया है जो दुनिया को बेहतरी की ओर ले जा सकता है।

पुरोहित ने यहां खालसा कॉलेज के 116वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए यह बात कही।

राज्यपाल ने कहा, ”शिक्षा एकमात्र जरिया है जो दुनिया को बेहतरी की ओर ले जा सकता है और भारत को नयी ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए मूल्य आधारित शिक्षा समय की मांग है।”

उन्होंने छात्रों को कड़ी मेहनत करने और जीवन जीने के सरल तरीके अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता और प्रत्येक उपलब्धि केवल समर्पण, दृढ़ संकल्प और दृढ़ता के माध्यम से ही प्राप्त किया जा सकता है।

भाषा जोहेब अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments