scorecardresearch
Thursday, 26 December, 2024
होमखेलमहाराष्ट्र ने पहली पारी की बढ़त हासिल की, उत्तर प्रदेश ने की वापसी

महाराष्ट्र ने पहली पारी की बढ़त हासिल की, उत्तर प्रदेश ने की वापसी

Text Size:

सुल्तानपुर (हरियाणा), पांच मार्च (भाषा) अनुभवी स्पिनर सत्यजीत बच्चाव के सात विकेट से महाराष्ट्र ने शनिवार को यहां रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप जी मैच में तीसरे दिन उत्तर प्रदेश को प्रियम गर्ग की 156 रन की पारी के बावजूद 317 रन पर समेटकर पहली पारी की अहम बढ़त हासिल की।

उत्तर प्रदेश ने हालांकि दूसरी वापसी करते हुए 84 रन तक महाराष्ट्र के दूसरी पारी में चार विकेट झटक लिये थे जिसमें अंकित राजपूत ने 27 रन देकर दो विकेट झटके।

इस तरह महाराष्ट्र की कुल बढ़त 229 रन हो गयी जिसने पहली पारी में 462 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया था।

उत्तर प्रदेश ने एक विकेट पर 62 रन से खेलना शुरू किया था। गर्ग और छठे नंबर के बल्लेबाज रिंकु सिंह (67) को छोड़कर कोई अन्य बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका। इन दोनों ने छठे विकेट के लिये 158 रन की भागीदारी निभायी।

गर्ग ने 253 गेंद का सामना करते हुए 20 चौके और चार छक्के जड़े।

दूसरी पारी में महाराष्ट्र ने फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज पवन सिंह और कप्तान अंकित बावने के विकेट सस्ते में गंवा दिये। उसने 56 रन पर चार विकेट खो दिये थे।

स्टंप तक राहुल त्रिपाठी 41 और अवधूत डांडेकर छह रन बनाकर खेल रहे थे।

ग्रुप के दूसरे मैच में विदर्भ को असम के खिलाफ जीत के लिये अंतिम दिन 31 रन की जरूरत है।

असम ने पहली पारी में 316 और 110 रन बनाये थे। पहली पारी में 271 रन बनाने वाली विदर्भ ने दूसरी पारी में पांच विकेट गंवाकर 125 रन बना लिये हैं।

भाषा नमिता पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments