scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशअसम में रविवार को नगर निकायों में चुनाव के लिए होगा मतदान

असम में रविवार को नगर निकायों में चुनाव के लिए होगा मतदान

Text Size:

गुवाहाटी, पांच मार्च (भाषा) असम के 80 नगर निकायों के 977 वार्ड में चुनाव के लिए रविवार को मतदान होगा। राज्य निर्वाचन आयोग के सूत्रों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि राज्य के निकाय चुनाव के इतिहास में पहली बार इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का इस्तेमाल किया जाएगा। सूत्रों ने कहा कि इस चुनाव में 2,532 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। भाजपा ने सबसे ज्यादा 825, कांग्रेस ने 706 और असम गण परिषद (एजीपी) ने 243 प्रत्याशी खड़े किये हैं।

कुल मतदाताओं की संख्या 16,73,899 है, जिसमें 8,32,348 पुरुष, 8,41,534 महिलाएं तथा 17 किन्नर (ट्रांसजेंडर) हैं। सूत्रों ने कहा कि राज्य के 24 जिलों में चुनाव कराये जाएंगे। मतगणना नौ मार्च को होगी।

भाषा यश सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments