scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशयूक्रेन के खारकीव व कीव में फंसे लोगों को निकालने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे: बोम्मई

यूक्रेन के खारकीव व कीव में फंसे लोगों को निकालने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे: बोम्मई

Text Size:

बेंगलुरु, पांच मार्च (भाषा) कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शनिवार को कहा कि यूक्रेन के खारकीव और कीव जैसे शहरों में फंसे राज्य के लोगों को निकालने के लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में उनका प्रशासन लगातार विदेश मंत्रालय और यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास के संपर्क में है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नवीन शेखरप्पा ज्ञानगौदर के शव को वापस लाने के लिए सूचना एकत्र करने का प्रयास कर रहे हैं। कर्नाटक के हावेरी जिले के निवासी 21 वर्षीय नवीन की पिछले सप्ताह रूसी हमले में मौत हो गई थी।

बोम्मई ने कहा, “(यूक्रेन से) बहुत से लोगों को निकाला जा चुका है, कुछ लोग निकलने में असमर्थ हैं और खारकीव तथा कीव में फंसे हुए हैं। दूतावास के अधिकारी उनका पता लगा रहे हैं। अधिकारियों के मुताबिक, बमबारी कम होने पर ऐसी जगहों से लोगों को निकाला जाएगा।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि वह विदेश मंत्रालय और यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास के संपर्क में हैं। उन्होंने कहा, “यूक्रेन की सीमा से सटे देशों में जिन केंद्रीय मंत्रियों को तैनात किया गया है, हम उनके संपर्क में हैं और लोगों को निकालने के लिए समन्वय स्थापित कर रहे हैं।”

बोम्मई ने कहा कि वह रानेबेन्नूर में नवीन के घर जाकर परिजनों को सांत्वना देंगे। सरकार ने परिवार को सांत्वना राशि देने की घोषणा की है।

भाषा यश अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments