scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशअपराह्न दो बजे तक के मुख्य समाचार

अपराह्न दो बजे तक के मुख्य समाचार

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच मार्च (भाषा) शनिवार को अपराह्न दो बजे तक ‘भाषा’ की अलग-अलग फाइलों से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:-

दि10 यूक्रेन भारत दूतावास निकासी

सूमी से भारतीयों को निकालने के लिए हर संभव तरीके तलाश रहे : दूतावास

नयी दिल्ली: यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने शनिवार को कहा कि वह पूर्वी यूक्रेन के शहर सूमी से भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए हर संभव तरीके तलाश रहा है।

दि3 यूक्रेन भारतीय वायु सेना

यूक्रेन संकट : भारतीय वायु सेना के तीन विमान 629 भारतीयों को लेकर दिल्ली पहुंचे

नयी दिल्ली, भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के तीन विमान यूक्रेन के पड़ोसी देशों से 629 भारतीयों को लेकर शनिवार सुबह दिल्ली के हिंडन वायु सैनिक अड्डे पर पहुंचे। वायुसेना ने यह जानकारी दी।

दि8 वायरस लीड मामले

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,921 नए मामले सामने आये, 289 और मरीजों की मौत

नयी दिल्ली, भारत में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 5,921 नए मामले आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,29,57,477 हो गई है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 63,878 हैं।

वि13 रूस संघर्ष विराम

यूक्रेन के दो शहरों में संघर्ष-विराम पर सहमत हुआ रूस

कीव, रूसी सेना शनिवार से यूक्रेन के दो क्षेत्रों में संघर्ष-विराम पर सहमत हो गई है, ताकि वहां फंसे नागरिकों को सुरक्षित निकाला जा सके। रूस की सरकारी न्यूज एजेंसियों ने यह जानकारी दी।

चुनाव3 चुनाव मणिपुर मतदान प्रतिशत

मणिपुर चुनाव: दूसरे चरण में 22 सीटों के लिए सुबह नौ बजे तक 11.4 प्रतिशत मतदान

इंफाल, मणिपुर में विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए शनिवार सुबह 22 सीटों के लिए सात बजे मतदान शुरू हुआ और यहां नौ बजे तक 11.40 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

प्रादे14 महाराष्ट्र उड़ान यूक्रेन मुंबई

यूक्रेन में फंसे 183 भारतीयों को लेकर बुडापेस्ट से मुंबई पहुंचा विमान

मुंबई: युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे 183 भारतीयों को लेकर एअर इंडिया एक्सप्रेस की एक निकासी उड़ान शनिवार सुबह हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट से मुंबई पहुंची। विमानन कंपनी के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

वि15 पाकिस्तान एफएटीएफ

एफएटीएफ की ग्रे सूची में बना रहेगा पाकिस्तान

इस्लामाबाद, धनशोधन एवं आतंकी वित्तपोषण की निगरानी करने वाली वैश्विक संस्था ‘फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स’ (एफएटीएफ) ने पाकिस्तान को ‘ग्रे सूची’ में ही रखा है और इस्लामाबाद को अपनी वित्तीय प्रणाली में शेष कमियों को जल्द से जल्द दूर करने के लिए कहा है। शनिवार को एक खबर में यह जानकारी दी गई है।

वि14 संरा सुरक्षा परिषद रूस यूक्रेन भारतीय

रूस भारतीय विद्यार्थियों और अन्य विदेशियों को यूक्रेन से निकालने को तैयार : संरा में रूसी राजदूत

संयुक्त राष्ट्र, रूस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को सूचित किया कि पूर्वी यूक्रेन के खारकीव और सूमी शहरों में उसकी सैन्य कार्रवाई की वजह से फंसे भारतीय विद्यार्थियों और अन्य विदेशियों को निकालने के लिए उसकी बसें सीमा पर तैयार खडी हैं।

वि5 अमेरिका बाइडन रूस आक्रमण

यूक्रेन पर रूस का हमला यूरोप और वैश्विक शांति पर हमला है: बाइडन

वाशिंगटन,अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि यूक्रेन पर रूस का हमला केवल इस देश (यूक्रेन) पर हमला नहीं है, बल्कि यूरोप और वैश्विक शांति पर हमला है।

अर्थ1 चीन रक्षा बजट

चीन ने अपना रक्षा बजट बढ़ाकर 230 अरब डॉलर किया

बीजिंग, चीन ने शनिवार को अपने रक्षा बजट में 7.1 प्रतिशत की वृद्धि कर 230 अरब डॉलर करने का प्रस्ताव किया है जो पिछले साल के 209 अरब डॉलर के मुकाबले 21 अरब डॉलर अधिक है।

खेल8 खेल टेनिस डेविस भारत

बोपन्ना-शरण ने भारत को अजेय बढ़त दिलाकर विश्व ग्रुप एक में बनाये रखा

नयी दिल्ली, रोहन बोपन्ना और दिविज शरण ने तीन मैच प्वाइंट बचाकर शनिवार को यहां डेनमार्क के फ्रेडरिक नीलसन और मिकेल टॉरपेगार्ड की जोड़ी को हराकर भारत को प्लेऑफ मुकाबले में 3-0 से अजेय बढ़त दिलायी और उसका डेविस कप के विश्व ग्रुप एक में स्थान बरकरार रखा।

खेल5 खेल भारत लीड लंच

जडेजा का शतक, भारत के सात विकेट पर 468 रन

मोहाली, रविंद्र जडेजा ने बेहतरीन शतकीय पारी खेलकर फिर साबित किया कि वह अभी देश के शीर्ष आलराउंडर है जबकि उनके स्पिन जोड़ीदार रविचंद्रन अश्विन ने अर्धशतक जमाया जिससे भारत ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे शनिवार को यहां लंच तक अपनी पहली पारी में सात विकेट पर 468 रन बनाये।

भाषा धीरज देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments