शिमला, चार मार्च (भाषा) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को पेश वित्त वर्ष 2022-23 के 51,365 करोड़ रुपये के बजट में कोई नया कर नहीं लगाने की घोषणा करते हुए हर माह मिलने वाली वृद्धावस्था पेंशन को 1,001 रुपये से बढ़ाकर 1,500 रुपये मासिक कर दिया है। साथ ही वृद्धावस्था पेंशन के लिये आयु सीमा घटाकर 60 कर दी है।
ठाकुर ने विधानसभा में बजट पेश करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि यह बजट सामाजिक सुरक्षा और गरीबों पर केंद्रित है। उनके पास वित्त मंत्रालय की भी जिम्मेदारी है।
एक सवाल का जवाब देते हुए ठाकुर ने बताया कि राज्य का कर्ज पिछले वित्त वर्ष की तुलना में बढ़कर 63,200 करोड़ रुपये हो गया है।
इस सरकार का पांचवां और अंतिम बजट पेश करते हुए ठाकुर ने वृद्धावस्था पेंशन का लाभ उठाने के लिए आयुसीमा 70 वर्ष से घटाकर 60 वर्ष करने की भी घोषणा की। इस पेंशन के लिए आय सीमा नहीं रखी गई है।
मुख्यमंत्री ने विधानसभा में बजट पेश करते हुए कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 में राज्य द्वारा खर्च किए जाने वाले प्रत्येक 100 रुपये में से 11 रुपये कर्ज चुकाने और 10 रुपये ब्याज के रूप में खर्च किये जायेंगे।
राज्य सरकार 2022-23 में कुल 51,365 करोड़ रुपये के बजट में से ऋण चुकाने और ब्याज भुगतान पर 10,786 करोड़ रुपये खर्च करेगी।
बजट दस्तावेज के अनुसार हर 100 रुपये में से 26 रुपये वेतन, 15 रुपये पेंशन, 10 रुपये ब्याज के भुगतान, 11 रुपये ऋण चुकाने और नौ रुपये स्वायत्त निकायों के अनुदान, जबकि शेष 29 रुपये पूंजीगत कार्यों सहित अन्य गतिविधियों पर खर्च किए जाएंगे।
बजट में 2022-23 के दौरान 36,737 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्ति और 40,278 करोड़ रुपये के खर्च का अनुमान है। इस हिसाब से राज्य का राजस्व घाटा 3,903 करोड़ रुपये बनता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शराब पर गाय उपकर एक रुपये प्रति बोतल बढ़ाया जाएगा। प्रदेश में दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं, उससे पहले इस सरकार का यह अंतिम बजट है।
उन्होंने विधायक क्षेत्र विकास निधि वर्तमान की 1.80 करोड़ रुपये से बढ़ाकर दो करोड़ रुपये करने की घोषणा की। इसमें 20 लाख रुपये की वृद्धि की गई है।
ठाकुर ने कहा कि उनकी सरकार के दौरान विधायक क्षेत्र विकास निधि कोष में 90 लाख रुपये बढ़ाए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में 1000 नए आंगनवाड़ी भवन बनाए जाएंगे और चिकित्सकों के 500 नए पदों का सृजन किया जाएगा।
भाषा जतिन रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.