scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशअर्थजगतरूस-यूक्रेन के बीच संघर्ष से चिप संकट बढ़ेगा : रिपोर्ट

रूस-यूक्रेन के बीच संघर्ष से चिप संकट बढ़ेगा : रिपोर्ट

Text Size:

मुंबई, चार मार्च (भाषा) रूस और यूक्रेन के बीच जारी सैन्य संघर्ष के कारण वैश्विक स्तर पर पहले से बाधित आपूर्ति श्रृंखला के और प्रभावित होने की आशंका है। सबसे बुरा प्रभाव जारी चिप संकट पर पड़ सकता है।

मूडीज एनालिटिक्स की एक रिपोर्ट के अनुसार रूस-यूक्रेन के बीच संघर्ष का सबसे बड़ा प्रभाव चिप की कमी पर पड़ेगा। इन दोनों देशों की प्रमुख कच्चे माल की आपूर्ति में बड़ी हिस्सेदारी है, जो सेमीकंडक्टर बनाने में काम आता है।

रिपोर्ट के अनुसार रूस की पैलेडियम की वैश्विक आपूर्ति में 44 प्रतिशत हिस्सेदारी है जबकि यूक्रेन नियोन की वैश्विक आपूर्ति में 70 प्रतिशत का योगदान देता है। इन दोनों कच्चे मामला का इस्तेमाल प्रमुखता से चिप बनाने में किया जाता है।

मूडीज की रिपोर्ट में कहा गया कि अगर रूस और यूक्रेन के बीच सैन्य संकट गहराता है, तो चिप संकट के बुरी तरह प्रभावित होने के आसार है, जो महामारी की शुरुआत से प्रभावित है।

गौरतलब है कि पैलेडियम और नियोन, सेमीकंडक्टर चिप उत्पादन के प्रमुख घटक है। इनका इस्तेमाल लगभग हर उद्योग…..जैसे मोटर वाहन, मोबाइल फोन और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स समेत कई अन्य उद्योगों में प्रमुखता से किया जाता है।

भाषा जतिन रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments