scorecardresearch
Monday, 7 October, 2024
होमदेशयुद्धग्रस्त यूक्रेन से अब तक मध्य प्रदेश के 304 छात्र लौटे : मप्र सरकार

युद्धग्रस्त यूक्रेन से अब तक मध्य प्रदेश के 304 छात्र लौटे : मप्र सरकार

Text Size:

भोपाल, चार मार्च (भाषा) मध्य प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को कहा कि युद्धग्रस्त यूक्रेन में प्रदेश के 454 छात्रों के फंसे होने की अब तक सूचना मिली है और इनमें से 304 छात्र स्वदेश पहुंच चुके हैं, जबकि शेष 150 छात्र वहां सुरक्षित हैं।

यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को वापस अपने वतन लाने के लिए केंद्र सरकार ने ‘‘ऑपरेशन गंगा’’ अभियान चलाया है।

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘मध्य प्रदेश के 454 लोगों के यूक्रेन में फंसे होने की सूचना थी, जिनमें से 304 लोगों की वापसी हो चुकी है। शेष 150 लोगों से उनके परिजन एवं पुलिस-प्रशासन के अधिकारी संपर्क में हैं और वे सभी लोग सुरक्षित हैं।’’

उन्होंने कहा कि भोपाल और रायसेन की छात्रा शिवानी और सुचि आज भारत आ रही हैं।

मध्य प्रदेश के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य के जिन 304 लोगों को यूक्रेन से भारत लाया गया है, वे सभी छात्र-छात्राएं हैं।

मिश्रा ने कहा कि यूक्रेन से वापस आने वाले राज्य के छात्रों की मध्य प्रदेश भवन, दिल्ली में ठहरने और भोजन की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही उनके घर पहुंचने तक की भी व्यवस्था सरकार द्वारा की जा रही है।

भाषा रावत

रावत देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments