scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशसिसोदिया ने दिल्ली शिक्षक विश्वविद्यालय का उद्घाटन किया

सिसोदिया ने दिल्ली शिक्षक विश्वविद्यालय का उद्घाटन किया

Text Size:

नयी दिल्ली, चार मार्च (भाषा) दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को दिल्ली शिक्षक विश्वविद्यालय का उद्घाटन किया, जिसमें बीए-बीएड और बीएससी-बीएड जैसे कार्यक्रमों की पेशकश की जाएगी और शिक्षा में मौलिक व व्यावहारिक अनुसंधान पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

विश्वविद्यालय राष्ट्रीय राजधानी के मुखर्जी नगर इलाके में स्थित है।

सिसोदिया ने ट्वीट किया, ”मुझे ‘दिल्ली शिक्षक विश्वविद्यालय’ का उद्घाटन करते हुए बहुत खुशी हो रही है। यह दिल्ली का अपनी तरह का पहला विश्वविद्यालय है जिसका उद्देश्य अच्छी तरह से प्रशिक्षित और उच्च योग्यता वाले शिक्षक तैयार करना है। सरकार का लक्ष्य आज के छात्रों को कल के शिक्षक बनने के लिए प्रेरित करना है।”

उन्होंने कहा, ”विश्वविद्यालय 12वीं कक्षा के बाद एक नए युग, एकीकृत शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम की पेशकश करेगा। यह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के साथ सहयोग करके शिक्षा में मौलिक और व्यावहारिक अनुसंधान पर भी जोर देगा।”

शिक्षा मंत्री सिसोदिया ने कहा, ”एक शिक्षक हमारे जीवन के सभी पहलुओं से परिचित होता है। इसलिए आईआईटी, आईआईएम, एम्स स्थापित करना आसान है लेकिन हम आज तक एक शीर्ष स्तर के शिक्षक विश्वविद्यालय की स्थापना नहीं कर सके।”

दिल्ली विधानसभा ने विश्व स्तरीय शिक्षक प्रशिक्षण विश्वविद्यालय स्थापित करने के लिए जनवरी में एक विधेयक पारित किया था। विश्वविद्यालय में शिक्षकों की एक नयी पीढ़ी तैयार करने के उद्देश्य से शिक्षकों के लिये बीएससी-बीएड जैसे कार्यक्रम पेश करेगा।

विश्वविद्यालय के छात्र अपने पाठ्यक्रमों की अवधि के दौरान दिल्ली सरकार के स्कूलों के साथ सहयोग करेंगे और शोध पर ध्यान देकर अनुभव प्राप्त करेंगे।

भाषा जोहेब उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments