scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशपूर्व थलसेनाध्यक्ष रोड्रिग्स का निधन,जनरल नरवणे ने शोक जताया

पूर्व थलसेनाध्यक्ष रोड्रिग्स का निधन,जनरल नरवणे ने शोक जताया

Text Size:

नयी दिल्ली, चार मार्च (भाषा) भारतीय थल सेना के पूर्व अध्यक्ष सुनीथ फ्रांसिस रॉड्रिग्स का शुक्रवार को निधन हो गया। 1990 से 1993 के बीच भारतीय थल सेना का नेतृत्व करने वाले रॉड्रिग्स 88 वर्ष के थे।

एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी है। वह 2004 से 2010 के बीच पंजाब के राज्यपाल थे।

भारतीय थल सेना ने ट्विटर पर कहा, ‘ थल सेनाध्यक्ष जनरल एम एम नरवणे और भारतीय सेना के सभी कर्मी जनरल रॉड्रिग्स के दुखद निधन पर हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं।’’

उसने कहा कि थल सेना में 40 से अधिक वर्षों की शानदार सेवा के अलावा, वह दो बार राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड में शामिल रहे और 2004 से 2010 के बीच पंजाब के राज्यपाल रहे।

थल सेना ने कहा, ‘अवकाशग्रहण करने के बाद से, वह सामाजिक और साहित्यिक गतिविधियों में लगे हुए थे और उन्होंने रणनीतिक मुद्दों पर कई वार्ताएं भी कीं।’ उसने कहा कि राष्ट्र के साथ ही भारतीय सेना उनके अमूल्य योगदान और राष्ट्रसेवा के लिए हमेशा ऋणी रहेगी।

भाषा अविनाश उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments