scorecardresearch
Thursday, 26 December, 2024
होमखेललाहिड़ी की खराब शुरुआत

लाहिड़ी की खराब शुरुआत

Text Size:

ओरलैंडो, चार मार्च (भाषा) भारत के अनिर्बान लाहिड़ी ने यहां आर्नोल्ड पाल्मर आमंत्रण गोल्फ टूर्नामेंट में खराब शुरुआत करते हुए पहले दौर में एक ओवर 73 का स्कोर बनाया।

पिछले तीन टूर्नामेंट में कट से चूकने वाले लाहिड़ी पहले दौर के बाद संयुक्त 63वें स्थान पर चल रहे हैं।

लाहिड़ी ने पहले दौर में दो बर्डी की लेकिन वह तीन बोगी भी कर गए जिससे उनका स्कोर एक ओवर रहा।

वर्ष 2016 और 2019 के फेडएक्स कप चैंपियन रोरी मैकेलरॉय ने 65 के शानदार स्कोर के साथ पहले दौर के बाद दो शॉट की बढ़त बना ली है।

मैकेलरॉय से दो शॉट पीछे बिली होर्शेल, ब्यु होसलेर और जेजे स्पोन संयुक्त दूसरे स्थान पर हैं। इनसे एक शॉट पीछे एडम स्कॉट, ग्रीम मैकडोवेल और युक्रेन के रंग की पोशाक पहनकर खेल रहे इयान पोल्टर हैं जिन्होंने 68 का स्कोर बनाया।

भाषा सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments