अहमदाबाद (गुजरात), तीन मार्च (भाषा) गुजरात सरकार ने बृहस्पतिवार को भारतीय वन सेवा (आईएफएस) के वरिष्ठ अधिकारी के. एस. रंधावा को निलंबित कर दिया।
उन पर गुजरात एग्रो इंस्डस्ट्रीज कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक पद पर रहने के दौरान सब्सिडी के वितरण में अनियमितताओं और एक योजना के क्रियान्वयन में अक्षमता के आरोप हैं।
गुजरात के वन एवं पर्यावरण विभाग के उप सचिव प्रकाश मजूमदार ने रंधावा के निलंबन पत्र पर हस्ताक्षर किए और उसे जारी किया।
आदेश के अनुसार, रंधावा को अखिल भारतीय सेवा (अनुशासन एवं अपील) नियमों के अनुसार तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।
भाषा गोला वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.