जयपुर, तीन मार्च (भाषा) विभिन्न बोर्ड और निगमों में हाल में नियुक्त हुए नेताओं ने बृहस्पतिवार को यहां पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट से मुलाकात की। एक प्रवक्ता के अनुसार भवन व अन्य सनिर्माण राज्य स्तरीय सलाहकार समिति के अध्यक्ष गजराज खटाना, राजस्थान व्यापार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष व विधायक सुरेश मोदी, राजस्थान स्टेट एग्रो इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बोर्ड की उपाध्यक्ष सुचित्रा आर्य तथा राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के सदस्य अभिमन्यु पूनिया व हरीश यादव उन लोगों में शामिल हैं, जो पायलट से मिले।
इसके अनुसार ये नवनियुक्त पदाधिकारी अपने समर्थकों के साथ पायलट निवास पर पहुंचे और नियुक्तियों को लेकर पायलट का आभार व्यक्त किया। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने राजनीतिक नियुक्तियों के तहत दो सूची में कुल मिलाकर 125 नेताओं को राज्य स्तरीय आयोग/बोर्ड/निगमों में अध्यक्ष/उपाध्यक्ष/सदस्य नियुक्त किया है।
भाषा पृथ्वी कुंज कुंज बिहारी संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.