रांची, तीन मार्च (भाषा) झारखंड सरकार ने आगामी वित्त वर्ष में चुनाव के समय किये गये अपने वादे को पूरा करने के लिए बिजली के बिल का बोझ कम करने के लिए प्रत्येक परिवार के लिए प्रति माह 100 यूनिट बिजली मुफ्त दिये जाने की योजना बनायी है।
झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने रांची में एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि बिजली के बिल का बोझ कम करने के लिए प्रत्येक परिवार के लिए प्रति माह 100 यूनिट बिजली मुफ्त देने की राज्य सरकार ने योजना बनायी है। उन्होंने बताया कि इस योजना के लिए और उर्जा के क्षेत्र में आधारभूत संरचना मजबूत करने के लिए उर्जा क्षेत्र के लिए आगामी बजट में 4854.94 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने बृहस्पतिवार को आम बजट पेश करने के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि राज्य ने बजट में कर राजस्व से कुल 24850 करोड़ रुपये और गैर कर राजस्व से 13762.84 करोड़ रुपये की व्यवस्था की है।
भाषा, इन्दु संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.