scorecardresearch
Wednesday, 9 October, 2024
होमदेशमिट्टी खोदते समय मलबा गिरने से तीन महिलाओं की मौत

मिट्टी खोदते समय मलबा गिरने से तीन महिलाओं की मौत

Text Size:

नई टिहरी, तीन मार्च (भाषा) उत्तराखंड के टिहरी जिले की घनसाली तहसील में बृहस्पतिवार को मिट्टी खोदते समय तीन महिलाएं मलबे की चपेट में आ गयीं जिससे उनकी मृत्यु हो गयी ।

यह घटना सायं करीब चार बजे टिहरी जिले की सीमा पर ग्राम पंचायत थार्ती में चिरबटिया—डाक बंगला मार्ग पर हुई जहां तीन महिलाएं निजी उपयोग के लिए मिट्टी खोद रही थीं। लेकिन अचानक ऊपर से मिट्टी और पत्थर गिरने से तीनों महिलाओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

घनसाली के उपजिलाधिकारी केएन गोस्वामी ने बताया कि स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद प्रशासनिक टीम के मौके पर पहुंचने तक महिलाओं की मौत हो गई थी। उन्होंने कहा कि टीम ने किसी तरह शवों को बाहर निकाला।

मृतकों की पहचान रूद्रप्रयाग जिले की जखोली तहसील के लूठियाग गांव की आशा देवी (40), माला देवी (52) और सोना देवी (48) के रूप में हुई है।

राजस्व पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए रुद्रप्रयाग भेज दिया है।

भाषा सं दीप्ति दीप्ति अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments