नई दिल्ली: गुरुवार को यूक्रेन पर रूस के हमलों के बीच भारत ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के 49वें सत्र में इस हिंसा को तत्काल खत्म करने का आग्रह किया है.
यूएन में भारत ने कहा कि ‘हम हिंसा और शत्रुता को तत्काल खत्म करने का आग्रह करते हैं. लोगों की जान की कीमत पर कोई हल कभी नहीं निकल सकता है. मतभेदों और विवादों को निपटाने के लिए सिर्फ संवाद और कूटनीति ही एक समाधान है.’
उसने आगे कहा कि ‘भारत पहले ही यूक्रेन को मानवीय सहायता भेज चुका है, जिसमें दवाएं, मेडिकल उपकरण और दूसरी राहत की चीजें शामिल हैं. हम आने वाले दिनों में और मदद भेजेंगे. यह एक तत्काल जरूरत है जिस पर ध्यान दिया जाना चाहिए.’
India has already dispatched humanitarian assistance to Ukraine, including medicines, medical equipment & other relief material. We're sending more assistance in the coming days. This is an urgent necessity that must be addressed: India at 49th UN Human Rights Council Session
— ANI (@ANI) March 3, 2022
भारत ने आगे कहा कि ‘हम यूक्रेन में फंसे हजारों भारतीयों की सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित हैं. हम पड़ोसी राज्यों के साथ मिलकर उनकी निकासी के लिए काम कर रहे हैं. हम यूक्रेन में लोगों के मानवाधिकारों के सम्मान और संरक्षण का आह्वान करते हैं.’
वहीं, दूसरी तरफ विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि कीव में भारतीय दूतावास बंद नहीं हुआ है लेकिन दूतावास का एक अहम हिस्सा लविवि में ट्रांसफर कर दिया गया है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि ‘कीव में दूतावास बंद नहीं है. कीव में दूतावास की एक टीम को ल्वीव जाने के लिए कहा गया था. हमारा अब ल्वीव में एक ऑफिस है. हम यह देखने की कोशिश कर रहे थे कि
क्या कीव में दूतावास की टीम देश के पूर्वी हिस्से में आगे बढ़ सकता है लेकिन यह एक गतिशील प्रक्रिया है इसलिए मुझे नहीं पता कि वो कहां हैं. दूतावास पूरी तरह तरह से काम कर रहा है.’
यह भी पढ़ें: बीजेपी के यूपी चुनाव प्रचार में एक खाई थी. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इसे भरा