scorecardresearch
Wednesday, 9 October, 2024
होमदेशईडी ने कोच्चि नौसैन्य अड्डे के पूर्व मुख्य इंजीनियर की संपत्तियां कुर्क की

ईडी ने कोच्चि नौसैन्य अड्डे के पूर्व मुख्य इंजीनियर की संपत्तियां कुर्क की

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन मार्च (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन शोधन की जांच के सिलसिले में नौसेना के एक पूर्व मुख्य इंजीनियर और अन्य से जुड़ी 7.47 करोड़ रुपये की संपत्तियां बृहस्पतिवार को कुर्क कर ली। यह जांच कोच्चि में नौसैन्य अड्डे में सिविल ठेके देने के लिए कथित तौर पर घूस लेने से जुड़ी हुई है।

एजेंसी ने धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत राकेश कुमार गर्ग, संजीव खन्ना और संजीव कुमार अग्रवाल की 4.02 करोड़ रुपये की नकदी और 3.45 करोड़ रुपये की कीमत का 6.63 किलोग्राम सोना जब्त करने का एक आदेश जारी किया है।

इस मामले में मुख्य आरोपी केरल के कोच्चि में कठारी बाग नौसैन्य अड्डे पर तैनात तत्कालीन मुख्य इंजीनियर (नौसैन्य कार्य), सेना इंजीनियर सेवा (एमईएस) है।

ईडी ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ सीबीआई द्वारा दर्ज प्राथमिकी पर संज्ञान लेने के बाद धन शोधन का मामला दर्ज किया गया।

ईडी ने एक बयान में कहा, ‘‘ऐसा आरोप है कि गर्ग ने नौसैन्य अड्डे पर विभिन्न सिविल ठेके जारी करने के लिए ठेकेदारों से निविदा मूल्य की एक प्रतिशत राशि घूस के तौर पर लेकर भ्रष्टाचार किया।’’

भाषा गोला पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments