scorecardresearch
Saturday, 5 October, 2024
होमदेशकोविड रोधी टीका न लगवाया हो तो लगवाएं: यूक्रेन से लौटे छात्रों को सरकार ने दिया निर्देश

कोविड रोधी टीका न लगवाया हो तो लगवाएं: यूक्रेन से लौटे छात्रों को सरकार ने दिया निर्देश

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन मार्च (भाषा) सरकार ने यूक्रेन से लौटे सभी छात्रों से बृहस्पतिवार को कहा कि अगर उन्होंने कोविड रोधी टीके की दोनों खुराक नहीं ली है तो वे अब इन्हें ले लें ।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के महानिदेशक बलराम भार्गव ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, “हम आपके (मीडिया) जरिये यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि (यूक्रेन से) वापस आए छात्रों ने अगर टीका नहीं लगवाया है तो वे कोविड रोधी टीका लगवा लें।”

स्वास्थ्य सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय, यूक्रेन से आने वाले लोगों और उनके स्वास्थ्य के संबंध में लगातार विदेश मंत्रालय के संपर्क में है।

उन्होंने कहा, “हम लगातार विदेश मंत्रालय के संपर्क में हैं। यूक्रेन से छात्र या जो भी वापस आ रहा है उसके लिए अंतरराष्ट्रीय यात्रा दिशा निर्देशों में बदलाव किया गया है ताकि वे समय पर पहुंच सकें। कितनी उड़ान पहुंची और कितने लोग आए, इस बाबत हम विदेश मंत्रालय के सम्पर्क में हैं। हम उनके स्वास्थ्य की जानकारी भी एकत्र कर रहे हैं।”

भाषा यश नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments