scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशरात नौ बजे के मुख्य समाचार

रात नौ बजे के मुख्य समाचार

Text Size:

नयी दिल्ली, दो मार्च (भाषा) भाषा की अलग अलग फाइलों से बुधवार को रात नौ बजे तक जारी प्रमुख खबरें इस प्रकार हैं-

दि86 यूक्रेन लीड भारत

भारतीय नागरिकों को खारकीव तत्काल छोड़ने को कहा गया

नयी दिल्ली, रूस के हमले के कारण युद्धग्रस्त यूक्रेन के कुछ इलाकों में लगातार खराब होते हालात के बीच भारत ने अपने नागरिकों से खारकीव से तुरंत निकलने और इसके पास ही तीन सुरक्षित स्थानों की ओर जाने को कहा है जो 16 किलोमीटर के दायरे में हैं।

दि23 यूक्रेन भारतीय अभियान

आपरेशन गंगा के तहत भारत के लिये छह उड़ानें रवाना, पोलैंड में भारतीय दूतावास ने परामर्श जारी किया

नयी दिल्ली, रूसी हमले के बाद युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे छात्रों सहित भारतीय नागरिकों को बाहर निकालने के भारत के अभियान ‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत पिछले 24 घंटों में भारत के लिए छह उड़ानें रवाना हुई हैं। वहीं, पोलैंड में भारतीय दूतावास ने लवीव, तर्नोपिल और पश्चिमी यूक्रेन के अन्य हिस्सों में फंसे भारतीयों को सलाह दी है कि वे जल्द से जल्द पोलैंड की सीमा में दाखिल होने के लिए बुडोमिर्ज सीमा चौकी पर पहुंचें।

दि95 यूक्रेन सिंधिया लीड बुखारेस्ट

यूक्रेन संकट: बुखारेस्ट से छह उड़ानों के जरिए 1,200 भारतीयों को वापस लाया जाएगा: सिंधिया

नयी दिल्ली, युद्धग्रस्त यूक्रेन से निकलकर रोमानिया पहुंचे 1,200 से अधिक भारतीय छात्रों को बुधवार को बुखारेस्ट से छह उड़ानों के जरिए स्वदेश वापस लाया जाएगा।

दि84 यूक्रेन मोदी बैठक

यूक्रेन मुद्दे पर प्रधानमंत्री करेंगे उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता

नयी दिल्ली, रूस के सैन्य अभियान से बुरी तरह प्रभावित पूर्वी यूरोपीय देश यूक्रेन में फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकालने के लिए जारी अभियान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

वि43 बाइडन एसओटीयू यूक्रेन संपूर्ण लीड पुतिन

‘तानाशाह’ दूसरे देश पर हमले की कीमत चुकाएंगे : बाइडन

वाशिंगटन, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने पहले ‘स्टेट ऑफ द यूनियन संबोधन’ में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर यूक्रेन के खिलाफ ‘पूर्व नियोजित और बिना उकसावे वाला’ युद्ध छेड़ने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पुतिन जैसे ‘तानाशाह’ दूसरे देश पर ‘आक्रमण’ की ‘कीमत चुकाएंगे।’

दि81 इंडिगो उड़ान यूक्रेन

यूक्रेन संकट: इंडिगो बृहस्पतिवार को हंगरी, पोलैंड, रोमानिया के लिए आठ निकासी उड़ान भेजेगी

नयी दिल्ली, रूस के सैन्य हमले के बाद यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए इंडिगो बृहस्पतिवार को हंगरी, पोलैंड और रोमानिया के लिए आठ निकासी उड़ान भेजेगी।

दि59 यूक्रेन जयशंकर सांसद

जयशंकर, श्रृंगला बृहस्पतिवार को विदेश मामलों पर परामर्श समिति को दे सकते हैं जानकारी

नयी दिल्ली, युद्धग्रस्त यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को वापस लाने के सरकार के प्रयास जारी रहने के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर बृहस्पतिवार को अपने मंत्रालय की परामर्श समिति को स्थिति की जानकारी दे सकते हैं । सूत्रों ने यह जानकारी दी ।

वि31 यूक्रेन राष्ट्रपति धार्मिक स्थल

इतिहास को मिटाने की कोशिश कर रहा है रूस : जेलेंस्की

कीव, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बुधवार को रूसी हमलों से देश के पवित्र धार्मिक स्थलों को नुकसान पहुंचने की आशंका जताई। उन्होंने आरोप लगाया कि रूसी सैनिक ‘यूक्रेनी इतिहास को मिटाने’ की कोशिश कर रहे हैं।

दि92 यूक्रेन दूसरी लीड कांग्रेस

मोदी सरकार ने छात्रों को ‘आत्मनिर्भर सलाह’ के बाद ‘आत्मघाती सलाह’ दी : कांग्रेस

नयी दिल्ली, कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को वापस लाने के संदर्भ में अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए बुधवार को कहा कि सरकार को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए और ठोस कदम उठाना चाहिए।

प्रादे55 बंगाल निकाय चुनाव तीसरी लीड नतीजे

बंगाल निकाय चुनाव : टीएमसी ने विपक्ष को चित्त कर 107 निकायों में से 102 में जीत दर्ज की

कोलकाता, पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल करने के 10 महीने के बाद सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने बुधवार को नगर निकायों में भी पूरे विपक्ष का सूपड़ा साफ करते हुए राज्य की 107 नगरपालिकाओं में से 102 में जीत दर्ज की है।

चुनाव18 चुनाव उप्र लीड छठा चरण

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण के लिए बृहस्पतिवार को मतदान

लखनऊ, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण के लिए मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की उम्मीदवारी वाले गोरखपुर सदर समेत 57 विधानसभा क्षेत्रों में बृहस्पतिवार को मतदान होगा।

चुनाव16 चुनाव उप्र दूसरी लीड मोदी

भारत सरकार यूक्रेन से अपने नागरिकों को स्वदेश लाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी: मोदी

सोनभद्र/गाजीपुर (उत्तर प्रदेश), प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि भारत अपने बढ़ते सामर्थ्य के कारण युद्ध प्रभावित यूक्रेन से अपने नागरिकों को निकालने में सक्षम है। उन्होंने देश को आश्वासन दिया कि उनकी सरकार वहां फंसे सभी भारतीयों की सुरक्षित वापसी के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

अर्थ18 पेट्रोल डीजल दाम

अगले हफ्ते से बढ़ सकते हैं पेट्रोल और डीजल के दाम

नयी दिल्ली, देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के अगले सप्ताह समाप्त होने के साथ ही पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने शुरू हो सकते हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत 100 डॉलर प्रति बैरल से अधिक हो चुकी है।

अर्थ 33 लीड भारतपे

भारतपे ने ग्रोवर को सभी पदों से हटाया, उनकी कुछ हिस्सेदारी भी ले सकती है वापस

नयी दिल्ली, भुगतान स्टार्ट-अप भारतपे ने सह-संस्थापक अशनीर ग्रोवर को उनके कथित गलत आचरण के कारण कंपनी में सभी पदों से हटा दिया है। अब कंपनी ग्रोवर की कुछ शेयर हिस्सेदारी वापस लेने सहित उनके खिलाफ कानूनी कदम भी उठा सकती है।

खेल23 खेल भारत रोहित विराट

कोहली और रोहित ने जमकर अभ्यास किया

मोहाली, दो मार्च (भाषा) पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने 100वें टेस्ट की तैयारियों के लिये यहां पीसीए स्टेडियम में नेट पर जमकर अभ्यास किया और उनके साथ ही कप्तान रोहित शर्मा ने भी काफी बल्लेबाजी अभ्यास किया।

भाषा शफीक उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments