scorecardresearch
Saturday, 11 January, 2025
होमदेशअर्थजगतफरवरी में यूपीआई के जरिये 8.27 लाख करोड़ रुपये का लेनदेन: एनपीसीआई

फरवरी में यूपीआई के जरिये 8.27 लाख करोड़ रुपये का लेनदेन: एनपीसीआई

Text Size:

नयी दिल्ली, एक मार्च (भाषा) देश में फरवरी 2022 के दौरान एकीकृत भुगतान इंटरफेस (यूपीआई) के जरिये 8.27 लाख करोड़ रुपये (मूल्य के हिसाब से) का नकद रहित खुदरा लेनदेन हुआ।

यह आंकड़ा इससे पिछले महीने की तुलना में थोड़ा कम है। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

एनपीसीआई के अनुसार फरवरी 2022 में यूपीआई के जरिये कुल 452 करोड़ (4.52 अरब) लेनदेन हुए।

वही जनवरी 2022 के दौरान देश में भीम यूपीआई के जरिये नकद रहित खुदरा लेनदेन 8.32 लाख करोड़ रुपये का रहा था। इस दौरान यूपीआई के जरिये कुल 461 करोड़ लेनदेन हुए थे।

एनपीसीआई ने बताया कि एनईटीसी फास्टैग तकनीक के जरिये टोल प्लाजा पर स्वचालित संग्रह में मूल्य के हिसाब से फरवरी 2022 में मामूली वृद्धि हुई है। इस दौरान 3,631.22 करोड़ रुपये के 24.36 करोड़ लेनदेन हुए।

इसके अलावा तत्काल भुगतान सेवा (आईएमपीएस) के माध्यम से तत्काल धन हस्तांतरण पिछले महीने घटकर 3.84 लाख करोड़ रुपये रह गया, जो जनवरी में 3.87 लाख करोड़ रुपये था।

भाषा जतिन रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments