नयी दिल्ली, एक मार्च (भाषा) होटल और अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान में उपयोग होने वाले वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर के दाम में मंगलवार को 105 रुपये की वृद्धि की गयी। हालांकि सब्सिडी दर पर मिलने वाली रसोई गैस के दाम में कोई वृद्धि नहीं की गयी है।
सार्वजनिक क्षेत्र की खुदरा ईंधन कंपनियों की तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार 19 किलो वजन वाले वाणिज्यिक सिलेंडर का दाम 1,907 रुपये से बढ़ाकर 2,012 रुपये कर दिया गया है। यह दिसंबर 2021 के 2,101 रुपये प्रति सिलेंडर के बाद इसकी दूसरी सबसे ऊंची दर है।
पिछले महीने के ईंधन मानक मूल्य के अनुसार एलपीजी दरों में संशोधन हर महीने की पहली तारीख को किया जाता है।
हालांकि घरों में खाना पकाने के लिये दी जानी वाली एलपीजी सिलेंडर के दाम में अक्टूबर से कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस तरह 14.2 किलो वाले सिलेंडर के दाम 899.50 रुपये के स्तर पर बने हुए हैं।
पिछले छह महीने में रसोई गैस सिलेंडरों की मूल्य वृद्धि को लेकर विपक्षी दलों की आलोचना के बाद दरें नहीं बढ़ायी गयी हैं।
एलपीजी की तरह पेट्रोल और डीजल के दाम भी नवंबर 2021 से नहीं बढ़े हैं।
भाषा
रमण प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.