scorecardresearch
Monday, 23 September, 2024
होमखेलखिलाड़ियों का कप्तान बनना चाहते हैं श्रेयस अय्यर

खिलाड़ियों का कप्तान बनना चाहते हैं श्रेयस अय्यर

Text Size:

कोलकाता, एक मार्च (भाषा) श्रीलंका के खिलाफ हाल में टी20 श्रृंखला में अहम भूमिका निभाने वाले बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने कहा कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपनी नयी फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) में खिलाड़ियों के कप्तान बनना चाहते हैं।

यह श्रेयस का कप्तान के रूप में दूसरा कार्यकाल होगा। वह इससे पहले 2018 से 2020 तक दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रहे थे।

श्रीलंका के खिलाफ 204 रन बनाकर मैन ऑफ द सीरीज रहे अय्यर ने केकेआर की वेबसाइट से कहा, ‘‘मैं अब पूरी तरह से अलग मानसिकता के साथ यह जिम्मेदारी संभालूंगा। मैं अब निर्णय लेने और कप्तानी कौशल के मामले में अधिक परिपक्व और अनुभवी हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘व्यक्तिगत रूप से मुझे लगता है कि खिलाड़ियों का कप्तान हूं और मैं ऐसा माहौल तैयार करना चाहूंगा जहां सभी का एक ही लक्ष्य हो, मैच जीतना।’’

केकेआर ने अय्यर को खिलाड़ियों की नीलामी में 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा और फिर उन्हें कप्तान नियुक्त किया।

भाषा पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments