scorecardresearch
Saturday, 11 January, 2025
होमदेशअर्थजगतऔरंगाबाद, अहमदनगर में गैस वितरण पर बीपीसीएल करेगी 4,000 करोड़ रुपये का निवेश

औरंगाबाद, अहमदनगर में गैस वितरण पर बीपीसीएल करेगी 4,000 करोड़ रुपये का निवेश

Text Size:

औरंगाबाद, एक मार्च (भाषा) केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉ. भागवत कराड ने मंगलवार को कहा कि भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद और अहमदनगर जिलों में गैस वितरण नेटवर्क की स्थापना का काम शुरू कर दिया है। कंपनी इसे पूरा करने में 4,000 करोड़ रुपये निवेश करेगी।

डॉ कराड ने यहां बीपीसीएल के अधिकारियों के साथ एक संवाददाता सम्मेलन में इस निवेश योजना की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि औरंगाबाद में गैस वितरण नेटवर्क की आधारशिला बुधवार को रखी जाएगी जिसमें पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये शामिल होंगे।

उन्होंने कहा कि दिसंबर तक औरंगाबाद शहर में पाइपलाइन के जरिये घरों तक गैस की आपूर्ति शुरू हो जाएगी। अहमदनगर के श्रीगोंडा से औरंगाबाद के बीच गैस पाइपलाइन बिछाने का काम पहले से ही जारी है।

इस मौके पर बीपीसीएल के कार्यकारी निदेशक (गैस) सुखमल जैन ने कहा कि कंपनी अगले पांच वर्षों में इस परियोजना पर करीब 1,600 करोड़ रुपये और पूरी परियोजना पर कुल 4,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

कंपनी की पहले चरण में तीन लाख उपभोक्ताओें को अपने साथ जोड़ने की योजना है। अगले पांच वर्षों में इनकी संख्या बढ़ाकर सात लाख तक पहुंचाने का इरादा है।

भाषा

प्रेम रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments