scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशदोपहर दो बजे के मुख्य समाचार

दोपहर दो बजे के मुख्य समाचार

Text Size:

नयी दिल्ली, एक मार्च (भाषा) भाषा की अलग अलग फाइलों से सोमवार को दोपहर दो बजे तक जारी अहम खबरें इस प्रकार हैं-

दि8 मोदी कोविंद

यूक्रेन संकट के बीच प्रधानमंत्री ने की राष्ट्रपति कोविंद से मुलाकात

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की और उन्हें यूक्रेन और रूस के बीच जारी जंग से पैदा हुई वैश्विक स्थिति के साथ ही यूक्रेन से भारतीयों को सुरक्षित निकालने के लिए चलाए जा रहे अभियान की विस्तृत जानकारी दी।

दि15 यूक्रेन भारत दूतावास छात्र

यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने भारतीयों को तत्काल कीव छोड़ने की सलाह दी

नयी दिल्ली, यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने मंगलवार को छात्रों सहित सभी भारतीयों को उपलब्ध ट्रेन या किसी अन्य माध्यम से आज तत्काल कीव छोड़ने का सुझाव दिया है ।

दि18 केन्द्र एफएम परामर्श

सरकार ने एफएम रेडियो चैनल को अश्लील एवं आपत्तिजनक सामग्री प्रसारित नहीं करने का दिया निर्देश

नयी दिल्ली, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने एफएम रेडियो चैनलों को अश्लील एवं आपत्तिजनक सामग्री प्रसारित नहीं करने का निर्देश देते हुए कहा कि नियमों का पालन नहीं करने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

वि1 संरा यूक्रेन भारत

यूक्रेन में केवल वार्ता से हो सकते हैं सभी मसले हल: भारत

संयुक्त राष्ट्र, भारत ने यूक्रेन में बदतर होती स्थिति पर चिंता व्यक्त की और तत्काल हिंसा को रोकने का आह्वान दोहराते हुए कहा कि सच्ची, ईमानदार और निरंतर वार्ता से सभी मसले हल किए जा सकते हैं।

वि11 रूस यूक्रेन घटनाक्रम

रूस की गोलाबारी में 70 यूक्रेनी सैनिकों की मौत

कीव, रूसी तोपों द्वारा खारकीव और कीव के बीच सुमी प्रांत के ओखतिरका में एक सैन्य अड्डे पर किए गए हमले में 70 से अधिक यूक्रेनी सैनिकों की मौत हो गई है।

दि14 मोदी वायुसेना यूक्रेन

यूक्रेन संकट: प्रधानमंत्री ने भारतीयों के निकासी अभियान में वायुसेना को लगाया मोर्चे पर

नयी दिल्ली, यूक्रेन के खिलाफ रूस की आक्रामक सैन्य कार्रवाई के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वी यूरोपीय देश में फंसे भारतीयों को वहां से सुरक्षित निकालने के लिए वायुसेना को मोर्चे पर जुट जाने को कहा है।

अर्थ11 जीएसटी संग्रह

फरवरी में जीएसटी संग्रह 18 प्रतिशत बढ़कर 1.33 लाख करोड़ रुपये से अधिक

नयी दिल्ली, वित्त मंत्रालय मंगलवार को कहा कि फरवरी में जीएसटी संग्रह सालाना आधार पर 18 प्रतिशत बढ़कर 1.33 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा।

अर्थ9 विमानन एआई सीईओ

तुर्की के नागरिक इल्कर आयसी ने एअर इंडिया का सीईओ और एमडी बनने का प्रस्ताव ठुकराया : सूत्र

नयी दिल्ली, तुर्की के नागरिक इल्कर आयसी ने एअर इंडिया का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बनने का प्रस्ताव ठुकरा दिया है। विमानन उद्योग के सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

खेल4 खेल महिला कप अभ्यास भारत

विश्व कप से पहले आखिरी अभ्यास मैच में भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज को हराया

रेंगियोरा (न्यूजीलैंड), सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना के 67 गेंद में 66 रन की मदद से भारत ने आईसीसी महिला विश्व कप से पूर्व आखिरी अभ्यास मैच में मंगलवार को वेस्टइंडीज को 81 रन से हरा दिया ।

खेल2 खेल आईपीएल रॉय

बायो बबल की थकान के कारण जैसन रॉय आईपीएल से हटे

नयी दिल्ली, इंग्लैंड के बल्लेबाज जैसन रॉय ने बायो बबल की थकान का हवाला देकर आईपीएल से नाम वापिस ले लिया है जिससे टूर्नामेंट शुरू होने से तीन सप्ताह पहले गुजरात टाइटंस टीम को करारा झटका लगा है ।

भाषा

रंजन मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments