जम्मू, एक मार्च (भाषा) जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले में भारी भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग दिन भर बंद रहने के बाद मंगलवार को यातायात के लिए खोल दिया गया। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।
अधिकारी ने बताया कि आज सुबह राजमार्ग के दोनों तरफ हल्के मोटर वाहनों के परिचालन की अनुमति दी गई, वहीं भारी वाहन केवल श्रीनगर से जम्मू की ओर आ रहे थे ।
उन्होंने बताया कि भूस्खलन प्रभावित इलाके में सड़क से अवरोध हटाने का काम जारी है।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को समरोली के पास देवाल में राजमार्ग को पूरी तरह से अवरुद्ध करने वाले बड़े पत्थरों को हटाने के लिये विस्फोटकों का इस्तेमाल किया गया था। ये बड़े पत्थर भूस्खलन की वजह से गिरे थे।
भाषा रंजन रंजन मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.