नोएडा (उप्र), एक मार्च (भाषा) गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा सेक्टर-49 थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी गत दो दिन से लापता है और पिता ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है। एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
नोएडा सेक्टर-49 थाना के थानाध्यक्ष अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि गांव में रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस से शिकायत की है, कि उनकी 16 वर्षीय बेटी को उनके पड़ोस में रहने वाला एक युवक कथित तौर पर बहला फुसला कर ले गया है।
उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भाषा सं. धीरज मनीषा
धीरज
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.