scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशयूक्रेन से घर लौटी मेघालय की छात्रा, युद्ध ग्रस्त देश में अब भी फंसे हैं राज्य के 16 छात्र

यूक्रेन से घर लौटी मेघालय की छात्रा, युद्ध ग्रस्त देश में अब भी फंसे हैं राज्य के 16 छात्र

Text Size:

शिलॉन्ग, एक मार्च (भाषा) मेघालय की मेडिकल की एक छात्रा यूक्रेन से घर लौट आई है, लेकिन राज्य के 16 अन्य छात्र अब भी युद्धग्रस्त देश में फंसे हुए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि शिलॉन्ग के लैतुमखरा इलाके की निवासी इशिका देबनाथ रविवार को यूक्रेन के पड़ोसी देश रोमानिया से यहां पहुंची।

‘बुकोविनियन स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी’ की छात्रा देबनाथ ने भारतीय दूतावास की मदद से यूक्रेन-रोमानिया सीमा पार की और फिर वहां से निकासी विमान में भारत पहुंची।

देबनाथ ने बताया कि उन्होंने अपने विश्वविद्यालय से बस पकड़ी और 24 फरवरी को सीमा पर पहुंचीं। उन्होंने कहा, ‘‘ बस से उतरने के बाद सीमा पार करने के लिए हमें चार से पांच किलोमीटर पैदल चलना पड़ा और फिर वहां से हमें हवाई अड्डे ले जाया गया।’’

देबनाथ ने बताया कि उनका नाम भारतीय दूतावास की दूसरी सूची में देखकर उन्हें काफी राहत मिली थी, जिसमें कुल 240 छात्रों का नाम था।

उन्होंने कहा, ‘‘ मेरे साथ के कुछ असम के छात्रों का नाम भी उस सूची में शामिल था और मेघालय से केवल मैं थी।’’

राज्य के कम से कम 16 छात्र अब भी यूक्रेन में फंसे हैं।

मुख्य सचिव आर वी सुचियांग ने बताया कि राज्य सरकार बाकी छात्रों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए विदेश मंत्रालय के लगातार सम्पर्क में है।

भाषा निहारिका मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments