नयी दिल्ली, 28 फरवरी (भाषा) राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा अगले सप्ताह कर सकती है। इनमें जेईई (मेन), नीट-यूजी आदि शामिल हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एनटीए अप्रैल महीने से विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन करेगी। उन्होंने कहा, “राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग की चिकित्सा सलाहकार परिषद ने गत सप्ताह राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के साथ एक बैठक की थी। तीन प्रवेश परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा अगले सप्ताह की जा सकती है।”
पिछले साल, नीट-यूजी परीक्षा 12 सितंबर को आयोजित हुई थी जिसमें 95 प्रतिशत से अधिक पंजीकृत छात्र मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे।
भाषा यश अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.